एक खूबसूरत गीत "१९४७- अर्थ" फ़िल्म से...
"1947-earth" was released in 1999. Beautifully directed by genious Deepa Mehta. Aamir Khan, Rahul Khanna and Nandita Das have proved themselves in the film.

हलाकि यह फ़िल्म नॉन कॉमर्शियल आर्ट फ़िल्म थी , इसीलिए बॉक्स ऑफिस पर तहलका नही मचा सकी but जिस किसीने भी इसे देखा उसने यह फ़िल्मको बेहद पसंद किया (this movie is one of the best CRITICALLY ACCLAIMED films in the indian film history.) the film was based on Bapsi Sidwa's novel "Cracking India", published in 1991. (यह नोवेल १९९१ में अमेरिकामें publish हुई, और भारतमें १९९२ में publish हुई। This novel was originally published in 1988 in england with the title of "Ice Candy Man")
इस फ़िल्मकी एक और ख़ास बात थी.... वो था इस फ़िल्म का संगीत। ऐ आर रहमानके कुछ बेहतरीन compositions में इस फ़िल्मके गानों की गणना होती है।
As like the movie, songs also were not so popular but जिस किसीनेभी सुना, वो आज भी बार बार सुनते है। इस फ़िल्म के सारे गाने situational है । u can realise the story of the film just by listening the song and catching the lyrics.
The song i m putting here is again, one of my big favourites. beautifully beautifully composed by A.R.Rahman. heart touchy lyrics by Javed Akhtar and heartly sung by Sujata Mohan and Anuradha Shriram.
इस गाने में fretless base guitar (a type of base guitar) is used beautifully by Rahman। गानेकी शुरुआत से अंत तक ये बजता है । शुरुआत का जो music piece hai, वो ही पुरे गानेमें background में बजता है। आप सुनेंगे तो जान जायेंगे। दूसरे interlute में वीणा और पियानो का बेहतरीन combination। और उससेभी बड़ी बात है गायकी और गाने का mood. यह गाना एक समा बाँध देता है। this is on of the best lyrics written by Javed Akhtar sahab.
so.... here is the song.....
|
ये रहे गाने के बोल....
इश्वर अल्लाह तेरे जहाँ में नफरत क्यों है जंग है क्यों
तेरा दिल तो इतना बड़ा है इन्सां का दिल तंग है क्यों
कदम कदम पर सरहद क्यों है सारी ज्ञमीं जो तेरी है
सूरज के पहेरे धरती है फ़िर क्यों इतनी अँधेरी है,
इस दुनिया के दामन पर इन्सांके लहू का रंग है क्यों ,
इश्वर अल्लाह...
गूंज रही है इतनी चीखे प्यार की बातें कौन सुने,
टूट रहे है इतने सपने इनके टुकडे कौन चुने,
दिल के दरवाजों पर ताले, तालो पर ये झंग है क्यो
इश्वर अल्लाह्....
तो...कैसा लगा ये गीत???