A masterpiece from a great master. A.R.Rahman, in his latest movie YUVVRAAJ.
दो दिन पहले एक नई मूवी की म्यूजिक लॉन्च हुई। फ़िल्म का नाम " युवराज" , संगीतकार " ऐ आर रहमान ", गीतकार " गुलज़ार" ..... अब कुछ लिखने की गुंजाइश है???
यह गाना एक " mix salaad" है । राग काफ़ी ( या भीमपलासी??) पर आधारित बहुत ही खूबसूरत गाना जिसकी गायकी शास्त्रीय है और म्यूजिक वेस्टर्न ( pure D.J. trance music)
इस गाने को गाया है विजय प्रकाश ने, and i have no words about describing the singing beauty.... बेजोड़, सही में बेजोड़ गायकी .....
और कोम्पोसिशन??? उसका तो क्या कहना.... काफ़ी का छोटा ख़याल ही पेश करा दिया है रहमान साहब ने... interlutes में स्ट्रिंग्स की symphony भी कमाल की है....
actually आज कुछ ज्यादा लिख नही पा रहा हु, क्योंकि दिमाग में ये गाना ही सर चढ़ गया है...
एक काम कीजिये.... आप इसे सुन लीजिये.... और फ़िर आपको भी लगेगा की... "सर चढ़ जाना लाज़मी है"
|
ये रहे गाने के बोल....
तोम तोम ताना तोम तोम ताना तोम तोम ताना
ताना नाना नाना नाना
तोम तोम ताना तोम तोम ताना
ताना ना ताना ना ताना ना ताना ना
लट उलझी सुलजा जा बालम
माथे की बिंदिया बिखर गई है ,
अपने हाथ से सजा जा बालम,
मनमोहिनी मन भावे ....